पितृ दिवाली के अवसर पर पितरों को दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं

विशाल वैभव ।

आज पितृ दिपावली के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पित् दिवाली के अवसर पर पितरों को दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं आज तीर्थ यात्रियों के लिएके प्रसाद के रूप में सुबह से चाय पानी और बिस्कुट के साथ-साथ शाम को पोहा का वितरण चांदचौरा स्थिति सेवा शिविर में किया गया। इस शिविर में 18 तारीख से लगातार हलुआ,खीर,फल, खिचड़ी,पोहा समेत कई भारतीय व्यंजन पिंडदानियों के बीच वितरित किया गया है। इस बार के सेवा शिविर में सुबह से शाम तक चाय एवं पानी एवं शाम को विभिन्न प्रकार के व्यंजन वितरित किया गया ।

जिसका 50000से ज्यादा श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने कहा कि इस बार का सेवा शिविर कार्यकर्ताओं के सेवा भावना से काफी सफल रहा और पिंडदान करने वाले लोगों द्वारा मिली सराहना से मानवाधिकार संगठन के सभी सदस्य काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।ऐसे सफल आयोजन में शामिल सभी कर्मवीर कार्यकर्ताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह एक सितंबर को धूमधाम से भव्य भंडारा से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह बागवानी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, सुनील बम्बई, कुंदन सिंह, हिरा यादव, अभिषेक सर, महेश यादव, गोपाल यादव, बब्लू गुप्ता, सारिका वर्मा, मुन्नी देवी, राखी अग्रवाल, पुनम देवी, बबन सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।