लूट की घटना के बाद व्यवसायी संघ का हुआ बैठक

चंदन मिश्रा ।

शनिवार को शेरघाटी बन्द करने का हुआ आह्वान।

शेरघाटी शहर के रमण मोहल्ला स्थित गंज मोड़ के निकट कपूर ट्रेडर्स नमक तेल मिल से लाखों रुपए के हुई लूट के घटना के बाद व्यावसायिक संघ के लोगों के बैठक करते हुए शनिवार को शेरघाटी शहर के सभी दुकानें बंद करने का ऐलान किया है।वहीं उक्त बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि शेरघाटी में लगातार लूट समेत कई प्रकार कैसे घटना हो रहे हैं, जिस व्यवसाय काफी चिंतित है,उन्होंने बातचीत के दौरान सभी लोगों ने कहा कि लगातार लूट की घटना गोली वारी की घटना समेत कई प्रकार की घटना होती जा रही है।

लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सोई हुई है इसी उद्देश्य को लेकर नाराजगी जताते हुए व्यावसायिक संघ के लोगों ने शनिवार को शेरघाटी बंद करने का आहृवाहन किया है।यह बैठक शेरघाटी शहर के नरनोलिया धर्मशाला सेवा भवन में किया गया।बैठक के दौरान जयंती सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह,टना अग्रवाल,विकास कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल,प्रमोद वर्मा,संजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल, डॉ मुरली अग्रवाल समेत सैकड़ो के तादाद में व्यवसाय संघ के लोग उपस्थित थे।