विद्यालय एवम् विभाग स्तरीय गणित-विज्ञान मेला में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

संतोष कुमार ।

मुंगेर,  शहर के पुरानीगंज स्थित विद्या भारती विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय एवम् विभाग स्तर पर गणित-विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम् वरिष्ठ आचार्यों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होकर बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिख रहे थे।उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि गणित-विज्ञान मेला छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच, चिंतन व रचनात्मकता और प्रयोग को बढ़ावा देने में मदद करता है। साथ ही उन्होंने विभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागियों कोप्रांतीय गणित-विज्ञान मेला जो कि 21 से 23 सितंबर 2024 तक सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर में आयोजित होगी में शिक्षकों की टीम के देख-देख में अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
मौके पर उपस्थित वैदिक गणित के प्रांतीय संयोजक नवनीत चन्द्र मोहन ने कहा कि गणित-विज्ञान मेला का उद्देश्य युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है ताकि उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज की अन्योन्याश्रयता का एहसास हो सके।

वहीं वरिष्ठ आचार्य गोपाल कृष्ण ने कहा कि गणित-विज्ञान मेला छात्रों और शिक्षकों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वे एक दूसरे के अनुभवों से सिख सकते हैं और कुछ नया विकसित करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि गणित-विज्ञान मेला में मॉडल, पत्रवाचन, प्रयोग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित होता है जिसमें विभिन्न टॉपिक पर छात्र-छात्रा प्रदर्शन प्रस्तुत करते हैं।सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से विज्ञान प्रदर्श में कुमारी वैष्णवी, अमृत राज, दीप राज, चिरंजीवी, विवेक कुमार, खुशी कुमारी, पुष्कर झा, आकृति तथा विज्ञान प्रयोग में अदिति झा, अंकित कुमार, अनिमेष पाठक, अनामिका एवम् विज्ञान प्रश्नमंच में अंकित, आरव , अभि आर्यन, अदिति, भावना, मंजरी साथ ही विज्ञान पत्रवाचन में यत्न सिन्हा। गणित प्रदर्श में आदित्य कुमार राय, शन्वी गुप्ता, नैतिक अग्रवाल, आर्यन त्रियार, रुचिका कुमारी, साक्षी लाल, गौरव कुमार, वर्षा भारती। वैदिक गणित प्रश्नमंच में आनंद राज, तुषार आनंद, अनुकल्प, आयुष, पुनीत, नैना कुमारी, खुशबू, रश्मि गणित प्रयोग में सौम्या कुमारी, शशांक शेखर। वैदिक गणित पत्रवाचन में आयुष गुप्ता, स्मृति आनंद। कंप्यूटर क्विज में अंशुमान झा, प्रांजल कुमार झा, आदित्य सक्सारिया, सुमित कोरा, विष्णु कुमार, वैभव राजा, प्रत्युष चंद, गौतम कुमार एवम् केशव कुमार आदि थे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य जी एवम् दीदी जी उपस्थित थे।