जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ लोजपा आर का आक्रोश मार्च

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल एवं आए दिन लूट, हत्या, छिनैती जैसी घटनाओं को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी आर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर एक आक्रोश मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फजलगंज स्टेडियम से लेकर कुशवाहा भवन तक मार्च निकाला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारीबाजी करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि रोहतास पुलिस के ढुलमुल रवैए से आए दिन जिले में घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जगह लिपापोती की जा रही है। वहीं लोजपा प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में रोहतास जिले के किसी न किसी प्रखंड में प्रतिदिन हत्याएं हो रही है। जिसे रोहतास पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने जिले में हो रही हत्याओं पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोश मार्च के दौरान जिला महासचिव जनेश्वर पासवान, वकील पासवान, छोटेलाल पासवान, राकेश राय, रीना सिंह, सरिता पासवान, रिता पासवान, अजय चंद्रवंशी, धर्मेंद्र पासवान, विक्की पासवान, मनु पासवान, चंदन पासवान, गीता पासवान, सुमित्रा पासवान, मालती पासवान, अशोक राजवंश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।