गया माननीय मंत्री सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा को राजेंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोदावरी गया में 14 लाख 80000 की लागत से कमरे निर्माण का उद्घाटन किया|

मनोज कुमार,

गया माननीय मंत्री सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा को राजेंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोदावरी गया में 14 लाख 80000 की लागत से कमरे निर्माण का उद्घाटन किया लंबे समय से यहां के छात्र-छात्राओं का शिक्षकों का स्थानीय नागरिकों का मांग था इस क्षेत्र के बच्चों को कमरे के अभाव में शिक्षा प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही थी माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमारी के द्वारा पिछले वर्ष घोषणा की गई थी विद्यालय का भवन का निर्माण कराया जाएगा उसी कड़ी में आज डॉ कुमार ने विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा कुमारी के द्वारा किया गया इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर कुमार ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के संख्या को देखते हुए चार कमरे का भवन बनाने का अनुशंसा किया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में पढ़ने वाले छात्राओं को असुविधा न हो, केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020_29 जुलाई 2020 को घोषित किया। 1986 में जारी हुई नई शिक्षा नीति के 35 वर्षों बाद शिक्षा में मोदी सरकार का क्रांतिकारी परिवर्तन का कदम है।*
*वर्तमान शिक्षा नीति 2020 अंतरिक्ष वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है।*
*इसकी प्रमुख बातें हैं_वर्ष 2030 तक सफल नामांकन अनुपात 100% लाने का लक्ष्य है।*
*शिक्षा क्षेत्र पर सकल घरेलू उत्पाद के 6% हिस्से के सार्वजनिक व्यय का लक्ष्य रखा गया है।*
*मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय का नाम परिवर्तित कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है।*
*पांचवी कक्षा तक शिक्षा में मातृभाषा,स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा की शिक्षा के माध्यम को अपनाने पर बोल दिया गया।*
*मातृभाषा को कक्षा 8 और आगे की शिक्षा के लिए प्राथमिकता रहेगी।*
*देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भारतीय उच्च शिक्षा परिषद नामक एक एकल नियामक की परिकल्पना की गई है।*
*पहले जहां 10+2+3 की संरचना थी। इसे बदलकर अब 5 +3 + 3 + 4 फॉर्मेट किया गया है।*
*सभी विषयों की पढ़ाई अब विद्यार्थी कर सकेंगे।वैकल्पिक विषय के रूप में आर्ट वाले साइंस ले सकते हैं। साइंस वाले आर्ट का विषय भी ले सकते हैं,कॉमर्स के विषय भी ले सकते हैं।*
*विदेशी भाषाओं की पढ़ाई बच्चे कर सकेंगे।*
*देश में विश्व के टॉप 10 यूनिवर्सिटी के फैकल्टी खुलेंगे। जहां विद्यार्थी अध्ययन कर पाएंगे।*
*बच्चे पांचवी कक्षा से कृषि का ज्ञान ले सकेंगे।*
*स्नातक 1 वर्ष का,दूसरे वर्ष का भी सर्टिफिकेट अब जारी होगा। पढ़ाई अगर किसी ने स्नातक में बीच में छोड़ दिया तो जहां तक पढ़ाई किया है उसके बाद की पढ़ाई फिर से आगे कर सकते हैं।*
*स्नातक अब चार वर्षो का होगा।*
*अंतर स्नातक 2 वर्ष के बदले अब 1 वर्ष का होगा।*
*पीएचडी की पढ़ाई होगी।*
*एमफिल की पढ़ाई की अनिवार्यता अब समाप्त हो गई है।*
*पहले के 5 वर्ष को फाउंडेशन स्टेज कहा जाएगा।*
*दूसरा 3 वर्ष का प्रिपेरटॉरी स्टेज होगा।*
*तीसरा मिडिल स्टेज होगा।*
*चौथा सेकेंडरी स्टेज होगा।*
*कक्षा दसवीं बोर्ड की अनिवार्यता अब समाप्त होगी।*
*अब सिर्फ 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी होगी।*
*बच्चे खेलकूद,योग,नृत्य,मार्शल आर्ट,बागवानी,शारीरिक गतिविधि,विदेशी भाषा एवं संस्कृति शिक्षा का भी ज्ञान लेंगे।*
*पढ़ाई के बाद परीक्षा का मूल्यांकन वर्ग के सहपाठी के द्वारा,वर्ग शिक्षक के द्वारा,लिखित परीक्षा के द्वारा और विद्यार्थी के व्यवहार के साथ-साथ,प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक को जोड़ कर रिजल्ट तैयार होगा।* माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चोमुखी विकास किया गया है एवं क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है एक बेहतर और रोजगार परक शिक्षा का पहला केंद्र सरकार की ओर से। इस मौके पर उपस्थित लोकप्रिय नेता देवानंद पासवान जी रुपेश वर्मा जी विकास कुमार अमित लोहानी विनोद पासवान राजीव सिंह दीपक राय टिंकू गोस्वामी जितेंद्र कुमार धीरू जी सुरेंद्र यादव महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष करुणा देवी विनीत सिंह जी दीनानाथ प्रसाद विनय चंद्रवंशी शाहिद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे