दादा की हत्या का पोता हीं निकला मास्टरमाइंड, पारिवारिक विवाद में मित्र के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

दिवाकर तिवारी ।

24 घंटे के भीतर लाल देव हत्याकांड का उद्भेदन, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

सासाराम। बीते शनिवार की सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग लालदेव पासवान की हुई हत्या मामले में रोहतास पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हीं हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया है। हालांकि हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है तथा घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में रविवार को सासाराम नगर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 4:30 बजे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग लालदेव पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी। जिसको लेकर हमारे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और तकनीकी टीम के सहयोग से कांड का त्वरित उद्वेदन करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त अश्वनी कुमार उर्फ नागा एवं उसके मित्र शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त अश्वनी कुमार उर्फ नागा मृतक लालदेव पासवान का पोता है।

जिसने पारिवारिक विवाद में मित्र शशि कुमार के साथ मिलकर अपने सगे दादा की हत्या कर दी। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी पर गोली मारने वाले अभियुक्त शशि कुमार के घर से लाल रंग की टी-शर्ट व जींस को भी बरामद किया गया है। डीएसपी ने कहा कि घटना में उपयोग किया गया बुलेट का खोखा दोनों अभियुक्तों के एक अन्य साथी के घर से बरामद हुआ है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। अनुसंधान टीम में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, एसआई दिव्यलता, एसआई रामवृक्ष कुमार, एस आई रविरंजन गुप्ता सहित डीआईयू की टीम शामिल रही।