विश्व हिंदू परिषद टिकारी के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग आयोजित

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग टिकारी स्थित स्थानीय विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में आयोजित किया गया. इस मासिक अभ्यास वर्ग में संच में लकड़ी दार, फलदार पौधा आया हुआ है जिसे देखते हुए यथाशीघ्र पौधा का वितरण लोगो के बीच वितरण करने पर बल दिया गया. पौधा में 06पौधा जिसमे लकडीदार पौधा में गंभार, सागवान, और फलदार में आम दो तरह का जिसमे मालदह, आम्रपाली, अमरूद, कागजी निबू सभी मिलाकर एक किट बनाया गया है जिसमे 100रूपया में आधार कार्ड की छाया प्रति देकर केंद्र पर आचार्य आचार्या सहित अन्य किसानों में वितरण यथाशीघ्र हो पर बल दिया गया.

वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संच स्तर पर आगामी 10सितंबर 2024को मखपा स्थित खेल मैदान में होगी की बात भी किया गया.इस मौके पर अंचल कार्यालय प्रमुख संजय कुमार यादव, दक्षिण बिहार संभाग अभियान प्रमुख किशन कुमार सिंह संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच प्रमुख महेश यादव, सिलाई प्रशिक्षण समन्यवक शिवम कुमार, कंप्यूटर प्रशिक्षण समन्वयक नवनीत कुमार सहित आचार्य आचार्या में बिन्नी कुमारी, तन्नू कुमार, रजनी कुमारी, अंजू देवी, भूषण कुमार, मालती देवी, प्रभा देवी, अनीता देवी, नेहा भारती, ज्ञानति कुमारी, प्रमोद कुमार, आदि की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम की आगाज मां भारती व सरस्वती माता की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई.