अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन,व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर हुई चर्चा

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित 75 सैय्या अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार,अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार,पीएचसी मैनेजर इरशाद अहमद,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन,वार्ड संख्या 6 की वार्ड पार्षद सुशीला देवी एवं एनजीओ हैंड इन हैंड के डॉ. अभय कुमार मौजूद रहे।बैठक के दौरान सरकार के निर्देशानुसार पूर्व से संचालित रोगी कल्याण समिति को भंग किया गया।साथ ही नए रूप से रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया।नवनिर्मित समिति के अध्यक्ष के रूप में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं उपाध्यक्ष एलआरडीसी प्रमोद कुमार के अलावे सदस्य के रूप में प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शांडिल्य गगन,एनजीओ से डॉ. अभय कुमार,नगर पंचायत से सुशीला देवी,बीईओ,सीडीपीओ एवं बीडब्लूओ शामिल हैं।नवगठित समिति ने अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्थाओं के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया एवं उसके निदान हेतु चर्चा किया गया।

जिसमें अस्पताल आनेवाले रोगियों के समुचित व्यवस्था,ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान लगने वाले अधिक भीड़ को देखते हुए,मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करना,अस्पताल में खिड़की-दरवाजे की मरम्मती व पानी निकास की व्यवस्था, प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर योजना में जिले से कीट नहीं आ रहा उसे मंगवाना,अस्पताल में मौजूदा 30 केवी के जगह पर 70 केवी के जेनरेटर की व्यवस्था करना,अस्पताल में मौजूद लगभग 10 गार्डों को नियमित रूप से कार्य करने को निर्देश देना अन्यथा उन्हें निष्काषित करना,ट्रामा सेंटर को सुदृढ़ करना एवं लेबर रूम में म्यूकस,एपरण आदि की उपलब्धता पर चर्चा किया गया।एसडीओ ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी एवं अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर किया जाएगा।साथ ही बताया कि अस्पताल सफाई करने एवं मरीजों व मरीज के साथ रहने वाले एक परिजन को खाना देने की जिम्मेदारी आगामी 1 सितंबर से जीविका दीदी की होगी।उन्होंने ने कहा कि दीदी की रसोई से सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन अस्पताल में उपलब्ध होगा।