लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा की मनाई गई 104 पुण्यतिथी

मनोज कुमार ।

लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा सामाजिक उत्थान समिति बिहार की ओर से शहर के दिघी तलाव वर्मा चौक पर स्थित लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा जी की 104 में जयंती समारोह मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी जदयू डॉक्टर कुमोद वर्मा कर रही थी इस मौके पर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी। वीरभद्र जसराज ।अरविंद कुमार वर्मा ।गोपाल प्रसाद वर्मा ।राजेंद्र प्रसाद मेहता पूर्व मुखिया। इकबाल हुसैन रामबरन प्रसाद प्रिया रंजन उर्फ डिंपल डॉक्टर शत्रुघन डांगी जितेंद्र पुष्प सहित उनके विचारधारा से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

आगंतु अतिथियों ने लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं उनके किए गए कार्यों पर चर्चा पर की गई विदित होगी लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा का जन्म जहानाबाद जिले के झमन बीघा गांव में 23 अगस्त 1921 को हुई थी और उनके निधन 28 अगस्त 2011 को हुई थी वह राम मनोहर लोहिया के अभिन्न साथी दलित एवं वंचितों के नायक मगही के उदाहरण व प्रचारक एवं सामाजिक चिंतक संपादक सांसद प्रखंड समाजवादी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे।