उत्पाद विभाग ने शराब के रैकेट का किया भंडाफोड़,6 तस्कर गिरफ्तार व 3 फरार,दो लग्जरी कार जब्त

संतोष कुमार ।

अनुमंडल क्षेत्र के फतेहपुर – अकबरपुर रोड से उत्पाद एएसआई अजय कुमार सिंह एवं एएसआई अर्चना सिन्हा ने एक टाटा पंच नामक लग्जरी कार से पांच कार्टून बियर और विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।वहीं गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर नवादा के वीआईपी कॉलोनी के एक घर से लग्जरी कार से शराब अनलोड में जुटे एक तस्कर को गिरफ्तार किया,जबकि तीन शराब तस्कर भागने में सफल रहे।इस दौरान घर एवं लग्जरी कार से भारी मात्रा में बियर और विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्पाद विभाग द्वारा शराब के रैकेट का भंडाफोड़ किए जाने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि कोडरमा से नवादा शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर उत्पाद बलों की एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम का नेतृत्व एएसआई अजय कुमार सिंह एवं एएसआई अर्चना सिन्हा ने किया।टीम में उत्पाद सिपाही रानी कुमारी एवं तीन सैप जवान भी मौजूद थे।टीम ने अकबरपुर रोड पर नाकेबंदी कर टाटा पंच संख्या बीआर 27टी 8254 की तलाशी कर पांच कार्टून बियर और विदेशी शराब जब्त किया।साथ ही कार में सवार पांच शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई।गिरफ्तार शराब तस्करों में झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के पोखरडीह गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र श्याम सुंदर कुमार व मरचोई गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र मोहित कुमार,नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र राहुल कुमार,गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी विजय प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार उर्फ केसरिया एवं स्व संजय सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार उर्फ नानू है।

वीआईपी कॉलोनी के एक घर से शराब का किया जाता था सप्लाई

टाटा पंच में शराब के साथ गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि वे कोडरमा से शराब लेजाकर नवादा के एक रूम में रखा जाता है और फिर वहां से शराब को बेचा जाता है।साथ ही बताया कि उनका दूसरा खेंप टाटा टर्बो संख्या बीआर 01पीए8773 से नवादा लाई जा रही है।उत्पाद बलों ने गाड़ी के लोकेशन के आधार पर अत्यधिक परिश्रम किया,किंतु दूसरे वाहन पर शराब तस्करों को इसकी भनक लग गई थी और वे लोग शराब को अनलोड करने वीआईपी कॉलोनी के घर पहुंच गए।वहीं उत्पाद बल भी गिरफ्तार शराब तस्करों की निशानदेही पर वीआईपी कॉलोनी नामक मोहल्ले में छापेमारी करने पहुंची।उत्पाद बलों की टीम को देखते ही चार लोग भागने लगे।भागने वाले लोगों को काफी दूर तक खदेड़ा गया,किंतु एक तस्कर ही पकड़ में आ सका। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नवादा के न्यू एरिया निवासी श्रवण कुमार के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है।साथ ही कार एवं घर के एक कमरे से कुल 22 कार्टून बियर और विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं भागने वाले शराब तस्करों में कोडरमा जिले के मरचोई गांव निवासी सौरभ कुमार उर्फ टान सिंह,नवादा के प्रिंस कुमार एवं चालक पिंटू कुमार है।

क्या हुई कार्रवाई –

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों कारों एवं घर से 454 केन बोतलों में बंद 227 लीटर बियर एवं सैकड़ों बोतलों में बंद 124.875 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।साथ ही बताया कि जब्त शराब,बियर और कार के अलावे गिरफ्तार एवं फरार शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं फरार शराब तस्करों की टोह में उत्पाद बल अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।