शराब बंदी लागू होने से बिहार मे कानून व्यवस्था बिगड़ी है प्रशांत

मनोज कुमार ।

बिहार के गया मे जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे गया के एक निजी होटल के सभागार में उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार से पूंजी का पलायन और बुद्धि का पलायन पर रोक नहीं लगेगी तब तक रोजगार नहीं मिलेगा उन्होंने कहा बैंक अगर सस्ती और सुलभ ऋण देगी तो पलायन रुकेगा 98% लोगों को सरकारी नौकरी नहीं है सरकार नौकरी का रेवाड़ी बात कर बिहार वासियों को झांसा दे रही है सरकारी नौकरी से बिहार का कोई लाभ नहीं मिलेगा ।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन देशों में तरक्की है वहां बच्चों को पढ़ाने की बेहतर व्यवस्था की गई है और रोजी रोजगार के लिए पूंजी की व्यवस्था की जाती है इसलिए वहां बेरोजगारी नहीं है उन्होंने कहा शराबबंदी लागू होने से बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पार्टी की गठन होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री बनने या बनाने की चर्चा होगी