मध्य विद्यालय में अग्निशमन कर्मियों ने किया मॉक ड्रिल,बच्चों ने सिखा आग से बचाव के उपाय

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 अंतर्गत बभनटोली स्थित मध्य विद्यालय रजौली में अग्निशमनकर्मियों की मदद से बच्चों के बीच मॉक ड्रिल कर आग से बचाव एवं काबू करने को सिखाया गया।इस दौरान विद्यालय की प्रधानध्यापिका ममता रानी,अग्निक ऋषि मुनि देव,गुड्डू पासवान,लक्ष्मण मल्लाह एवं महेश्वरी प्रसाद मौजूद रहे।अग्निक ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर विद्यालयों के अलावे शिक्षण संस्थानों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से उत्पन्न आपदा के समय में बचाव करने के आवश्यक तौर-तरीकों के बारे में जानकारियां दी जाती है।इनमें गैस चूल्हा जलाने के तरीके एवं उससे आग लगने पर सावधानीपूवर्क उसे बुझाने के नायाब तरीके बताए गए।साथ ही रात में खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने,सुबह किचन में प्रवेश करने के पहले अगर गैस के रिसाव का गंध आने लगे तो सावधानी से दरवाजा खोलें एवं बिजली का स्विच ना दें सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई।वहीं किसानों के लिए भी खेत में फसल कटनी तक बोरिंग कर पम्प सेट तैयारी की हालत में रखें,

खेत के आसपास बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन न करें तथा ना ही किसी को पीने दें।बांस के खंभे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें।वहीं मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के लिए बड़े एवं घने पीपल,पाकड़,बरगद आदि के छायादार पेड़ होते हैं,जहां गाय जानवरों का बथान गर्मी के मौसम में बनाना अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षित होगा,जानवरों के रखने वाले घरों के नजदीक पानी की पर्याप्त मात्रा में रखना चाहिए सहित कई उपायों की भी जानकारियां दी गई।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका ममता रानी ने बताई कि अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल से विद्यार्थियों के मन में आग के प्रति डर खत्म हुआ।वहीं आगजनी से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण तरीके भी सिख पाएं।इस मौके पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।