नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , 03 , 2024 को निरस्त कर दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निगम कर्मी 9 अगस्त को निकलेंगे तीरंगा जुलूस

विशाल वैभव,

प्रेस विज्ञप्ति पटना 04 अगस्त 2024 , नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , 03 , 2024 को निरस्त कर दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी करण ठेका प्रथा समाप्त करने, सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम लेने कि समय निर्धारित करने सहित 14 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निगम कर्मी 9 अगस्त को निकलेंगे तीरंगा जुलूस जो जी पी ओ गोलंबर से निगम मुख्यालय मौर्या लोक जायेगा । पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ का कार्य समिति कि हुई समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने उक्त घोषणा किए उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत चालकों सफाई मजदूरों को 6 छह वर्षों में आज तक एक रुपया मजदूरी नहीं बढ़ा तीन चार महीने पर एक माह का मनमानी ढंग से 5 से 6 हजार रुपए वेतन भुगतान किया जाता है । नेताओं ने कहा कि निजी एजेंसी के मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए काम लेता है नगर निगम परन्तु नगर आयुक्त चालकों सफाई मजदूरों का वेतन एजेंसी के एकाउंट में भुगतान करते है । बैठक में संघ के उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, कृष्ण पंडित, राम सिंह, प्रवक्ता राजेश पासवान, देवराज कुमार, राम एकबाल पासवान देवेन्द्र कुमार, महावीर पासवान, रामानुज पासवान, बनारसी मांझी, जितेन्द्र कुमार, सुनिल दास, जितेन्द्र कुमार दास, रामदयाल ठाकुर, विद्या कुमार, प्रदीप चंद्रवंशी , पूनम देवी, एतवारी देवी, मंजु देवी, फुल कुमारी देवी आदि ने कहा कि निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ