जमीन पर पड़े एलटी तार के सम्पर्क में आने से महिला की हुई मौत |

संतोष कुमार,

रजौली- थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन खुर्द गांव में शनिवार की सुबह जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आने से मौत हो गई।मौत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।पीड़ित गागन खुर्द गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि उनकी 39 वर्षीय पत्नी चमेली देवी शनिवार को शौच हेतु खेत की तरफ जा रही थी।इसी दौरान जमीन पर गिरे एलटी तार के सम्पर्क में आनेपर गम्भीर रूप से घायल हो गई।परिजनों के सहयोग से घायल महिला को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने लाया गया।किन्तु अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया और लोग चीखें मारकर रोने-धोने लगे।बिजली के तार से हुई मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।साथ ही बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी-

कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने कहा कि एलटी तार के संपर्क में आने से होने वाली मृत्यु पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि दुर्घटना में हुई महिला की मौत मृत्यु को लेकर रजौली बिजली जेई भुवनेश्वर प्रसाद को को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है।यदि मृतका की मौत एलटी तार के सम्पर्क में आने से हुई है,तो मृतिका के आश्रितों को मुआवजा का प्रावधान है।किंतु मृतिका की मौत घरेलू तार से हुआ होगा,तो इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।साथ ही बताया कि एलटी तार से मौत होने पर मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफआईआर व वंशावली आदि जरूरी कागजातों के साथ लिखित आवेदन दिए जाने के बाद मुआवजे हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।