टिकारी में बिजली विभाग के मनमानी रवैया से टिकारीवासी परेशान

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी में इन दिनों बिजली विभाग के मनमानी रवैया से टिकारीवासी परेशान है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफरबारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बरसात की उमस भरी गर्मी में भी बिजली विभाग के मनमानी रवैया से लोग परेशान हैं. इसका मुख्य कारण है कि घंटो बिजली गुल रहती है. जिसके कारण कई समस्याएं से लोग जूझने लगते हैं. जब बिजली विभाग को लिखित रूप से शिकायत किया जाता भी है तो उसका जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दी जाती. उन्होंने आगे कहा कि टिकारी के निवासी लोग विवस होकर जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायत आवेदन दिया है. आवेदन देने के बावजूद भी बिजली विभाग के मनमानी रवैया में कोई सुधार नहीं दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि विद्युत आपूर्ति में अनियमितता व व्याप्त गड़बड़ी के संबंध में जिला पदाधिकारी,गया (बिहार) को टेकारी अनुमंडलवासियो ने दिए गए पत्र में कहा की उमस भरी गर्मी में टेकारी अनुमंडलीय क्षेत्र में विधुत आपूर्ति की स्थिति चरमरा हुई है. प्रतिदिन कभी कम विधुत रहती है, जिसके कारण बहुत सारी बढ़ाएं उत्पन्न हो रही है. विधुत विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही रहता है वे अपनी जिम्मेदारी नही निभाते हैं कभी पावर जीरो लोड सेटिंग है,कभी फॉल्ट में है, कभी फ्यूज मार दिया तो कभी तार गिर गया तो कभी सटडाउन में है यही सुनने को मिलता है .

नल का जल विद्युत से सप्लाई होता है नल का जल पूरी तरह विधुत पर आश्रित है . विधुत नही रहने के कारण पेयजल का गंभीर समस्या है. नया विधुत कनेक्शन लेने वाले को फिलहाल प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है .और पुराने उपभोक्ताओं के परिसर पूर्व से लगे डिजिटल मीटर को हटा कर जबरदस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया गया और लगाया जा रहा है.नया विधुत कनेक्शन लेने को खूब दौड़ाया जाता है तथा तरह तरह के बहाने बनाया जाता है टेकारी अनुमंडलीय क्षेत्र में कमी है और विधुत विभाग की लापरवाही के कारण विधुत आपूर्ति हमेशा ठप रहती है जिससे पूरे अनुमंडलवासियों को कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पत्र में लिखा गया की विधुत आपूर्ति की स्तिथि यथा शीघ्र ठीक नही हुई तो मजबूरन आंदोलन को तेज करने पर विवश होंगे.सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मिया, रंजित कुमार, मो. मुमताज हसन, बिट्टू कुमार, रामाकांत कुमार, रामचंद्र आजाद, घनश्याम कुमार, दीपक चौरसिया, विनोद शर्मा, गौरी शंकर, लाल बाबू पासवान, विकाश कुमार चंद्रवंशी,राजेश कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, मनीष कुमार, अनिल कुमार, कांधा कुमार, विजय कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार इत्यादि का हस्ताक्षर पत्र पर अंकित है.