भारत के लोकतंत्र के मंदिर में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोदी जी के तृतीय काल में सातवीं बार किया बजट पेश – प्रेम प्रकाश चिंटू

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार)- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने मोदी जी के तृतीय काल में सातवीं बार बजट पेश किया . उन्होंने बजट भाषण में देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में जो वादा किए थे .उसी के तहत बजट पेश किया गया .जिसका गया जिला भाजपा स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि अपने बजट भाषण में गया जिला के जन -जन के आवाज़ को नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा विष्णुपद और बोधगया को काशी विश्वनाथ के तर्ज पर कोरिडोर बनाने का तथा बोधगया से वैशाली तक एक्सप्रेस वे का बजट में लाना गया जिला भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनों की आवाज़ को प्रधानमंत्री जी ने स्वीकार कर गया जी को मोदी जी के 3.0 कार्यकाल के प्रथम बजट में जैसे ही बोधगया और विष्णुपद की बजट भाषण पढ़ा गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया.

जिले वासियों को उपहार के रूप में तोहफा दिया गया है ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि में ऐतिहासिक घोषणा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी,जैनेंद्र कुमार,ललिता सिंह,क्षितिज मोहन सिंह,मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ मनीष पंकज मिश्रा,अखौरी निरंजन,कुमार सत्यशील,अजय कुमार तन्नी,अनुज कुमार, गजेंद्र दास, प्रीति सिंह, करुणा कुमारी,सम्फुल देवी,रंजन कुमार सिंह,गोपाल प्रसाद यादव, पप्पू चंद्रवंशी,बिनोद सिंह, कमल सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,ललिता देवी , सुधांशु मिश्रा भुवन मोहिनी,संतोष ठाकुर,संजू साव,संतोष सिंह,राजेश चौधरी,संतोष गुप्ता,बंदना कुमारी,आकाश जयदेव गिरी,प्रशांत कुमार, एस राजेश आनंद, सुनील कुमार सिन्हा,राजीव कुमार सिन्हा,शंभू यादव, पंकज लोहनी, गौतम कुशवाहा का नाम शामिल है.