5 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर मिलेगा ओआरएस पैकेट, डायरिया के प्रति जागरूकता को लेकर सारथी रथ रवाना

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराएंगी तथा डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग भी सहयोग करेंगे ताकि जिले में स्टॉप डायरिया कैंपेन का सफल बनाया जा सके। अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल सासाराम से जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए सारथी रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

जो 14 दिनों तक घूम घूम कर ‘स्टॉप डायरिया कैंपेन’ के बारे में लोगो को जागरूक करेगा। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय ओआरएस और जिंक कार्नर का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, जिला लेखा प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।