टाटा इंडिगो कार से भारी मात्रा में शराब एवं बियर बरामद,तस्कर गिरफ्तार

संतोष कुमार।

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई अमित कुमार ने बस से बिहार जा रहे एक व्यक्ति के पास से कोल्डड्रिंक के दो बोतलों में भरे कुल 4 लीटर शराब को जब्त किया एवं तस्कर को गिरफ्तार किया।वहीं उत्पाद विभाग के जिले से आई टीम में रहे एएसआई राज किशोर,अजय कुमार सिंह व निरंजन कुमार ने बीती रात्रि फरका बुजुर्ग गांव में छापेमारी कर एक टाटा इंडिगो कार से 70 बोतल विदेशी शराब एवं बियर को जब्त किया है एवं कार में रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने हेतु समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।जांच के क्रम में बोकारो से बिहार जाने वाली बस से एक युवक को कोल्डड्रिंक के बोतल में रहे कुल 4 लीटर शराब को बरामद किया गया एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखण्ड के बोकारो थाना क्षेत्र निवासी गोविंद साव के पुत्र अवधेश साव के रूप में हुई है।

वहीं गुप्त सूचना के आलोक में जिले से एक विशेष टीम द्वारा फरका बुजुर्ग गांव से एक टाटा इंडिगो कार संख्या जेएच02एबी5787 को जांच के लिए रोका गया।इस क्रम में दो शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा,जबकि एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।जांच के क्रम में कार से 70 बोतलों में बन्द रॉयल स्टेज व इम्पेरियल ब्लू नामक विदेशी शराब के 21.750 लीटर एवं 33.750 लीटर किंग्सफिशर बियर बरामद किया गया।गिरफ्तार तस्कर डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी वासुदेव यादव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्कर ने भागने वाले तस्करों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के टोपा पहाड़ी निवासी कारू भुल्ला के पुत्र जीतू भुल्ला एवं डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी विनोद यादव उर्फ घुटरा यादव के बेटे शशि यादव के रूप में की है।गिरफ्तार तस्कर ने यह भी बताया कि उक्त शराब रजौली के सिमरकोल मोड़ में उतारे जाने को लेकर डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी ओगण ठाकुर के पुत्र शंकर ठाकुर ने कहा था।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब एवं कार के अलावे गिरफ्तार तस्करों और शराब कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की संध्या से लेकर रविवार की सुबह तक कुल 18 लोग शराब के नशे में झूमते बिहार प्रवेश किये।जिनका ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किये जाने पर सभी के शराब पीये होने की पुष्टि हुई।सभी शराबियों को नवादा स्थित न्यायालय में जुर्माना राशि जमा करने के बाद सभी को मुक्त कर दिया गया।