आयुष्मान भारत योजना के प्रति डीपीसी बबन व समाजसेवी बमेंद्र ने ग्रामीणों को किया जागरूक

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार )- आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनाया जा रहा है.आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान अठारह जुलाई से शुरू होकर इकतीस जुलाई तक चलेगा.जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान पर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.शनिवार को जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत औरंगाबाद इकाई के डीपीसी बबन भारती एवं सामाजिक कार्यकर्ता रक्त सेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने जनकोप पंचायत के जनकोप एवं प्रीतमपुर गांव जाकर इस योजना के प्रति लाभुक ग्रामीणों को जागरूक किया एवं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है ,

अबतक उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया.डीपीसी बबन भारती ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि पहले 2011 के सामाजिक,आर्थिक एवं जातिगत सर्वेक्षण के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोग ही इस योजना के लाभुक थे. परन्तु अब सभी राशन कार्ड धारी लाभार्थी पात्रता सूचि में शामिल हो गए हैं.इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है, जिनका इलाज एवं सर्जरी सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है.स्वास्थ्य क्षेत्र में बारुण प्रखण्ड के जनकोप पंचायत को गोद लिए औरंगाबाद के समाजसेवी रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने भेंटवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जनकोप पंचायत को आयुष्मान बनाने का मेरा प्रयास है ,और लगातार इस दिशा में पहल किया जा रहा है .उन्होंने आगे कहा कि जनकोप पंचायत में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कुल 1440 लाभुक परिवार हैं.मेरा प्रयास शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें लाभ दिलवाने का है,इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है.