गया जिला प्रभारी मंत्री ने 1 वर्ष के विकास रोड मैप तैयार करने को लेकर जिला समाहरणालय कक्ष में किया अहम बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-, गया जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग एव पर्यटन विभाग बिहार सरकार नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई .साथ ही कुछ विभागों की योजनाओं को प्रार्थमिकता तय की गई कि आने वाले वर्षों में तेजी से योजनाओं को सुचारू एवं तेजी से क्रियान्वित करवाया जाय, जिससे जिलेवासियों को सहूलियत मिल सके.इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रभारी मंत्री गया ज़िला का स्वागत किया साथ ही माननीय मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार, माननीय सांसद औरंगाबाद, गया ज़िले के सभी विधायक गण, विधानपरिषद गण, ज़िला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडो के प्रमुख गण, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष गण, विधानसभा के प्रतिनिधि सदस्य गण इत्यादि सभी का स्वागत किया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि ज़िले के हर विभाग द्वारा हर क्षेत्र में जन सरोकार के क्षेत्र में अनेको कार्य किये जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की स्थिति को सुधारा जा रहा है.यदि किसी महादलित टोला में सड़क कनेक्टिविटी नही है, उन महादलित टोलो को मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत जोड़ा जा रहा है.गया ज़िला पहाड़ो से घिरा हुआ है.ज़िले में भीषण गर्मी पड़ती है.सरफेस वाटर को बनाये रखने के उद्देश्य से ज़िले में बड़े पैमाने पर योजनाएं क्रियान्वित है.गया ज़िले में सिचाई के लिये राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में 7 निश्चय पार्ट 02 के तहत हर खेत मे पानी पहुचने के लिये गया ज़िले में भी सर्वे करवाया गया है.कुछ क्षेत्र सिंचित एव कुछ असिंचित क्षेत्र चिन्हित हुए हैं.उसपर आहार, पोखर ,तालाब इत्यादि का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा ज़िले के सममानित जनप्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र संबंधित जनोपयोगी के लिये आहार पोखर निर्माण के लिये सूची मांग की गई है.

इसी क्रम में बोधगया नगर परिषद के सभापति श्रीमती ललिता देवी द्वारा नगर परिषद बोधगया सभी 33 वार्डों के लिए समुचित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु 40 योजनाओं का सूची बैठक में प्रस्तुत किया. जिसमें गालियों के पीसीसी निर्माण नाली निर्माण महादलित टोला के विभिन्न गलियों को एवं नालियों का निर्माण के अलावा वार्ड नंबर ए बीएनपी 3 में रोड से जहां बीघा तक पीसीसी पथ एवं बड़ा नाला निर्माण लगभग 4000 फीट .वार्ड नंबर 15 में सोनू बीघा स्थित कल्याण रेजिडेंसी होटल से भट्ट बीघा डहरिया बीघा होते हुए नेवतापुर तक 10000 फीट बड़ा नाला का निर्माण एवं वार्ड नंबर 15 राजापुर हनुमान मंदिर से दरिया बीघा देवता पर अमवा होते सूरजपुर तक 15000 फिट बड़ा नाला का निर्माण के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण हेतु ज्ञापन सोपा.इस अवसर पर सभापति श्रीमती ललिता देवी नगर परिषद बोधगया ने कहा कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से पितृ पक्ष मेला एवं पर्यटन सत्र में लाखों पर्यटक एवं श्रद्धालु प्रतिवर्ष भ्रमण के लिए आते हैं, जिसके लिए क्षेत्र का विकास अति आवश्यक है .यहां कुल 33 वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3031 लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिला उत्क्रमित वार्ड में और और भी आवास देने की आवश्यकता है वैसे लाभ हो जिनका अपना भूमि नहीं है उसके लिए सरकार द्वार भवन निर्माण कराकर देने की योजना है जिसका लाभ अभी बोधगया वीडियो को नहीं मिला उसे यथाशीघ्र प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है इसके साथ ही नगर परिषद बोधगया क्षेत्र में महादलित की संख्या अधिक है जिसके लिए सरकार को अलग से उनके विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने अनुरोध किया है कि महान दलितों के विकास के लिए कार्य की समीक्षा कर विकास योजना तैयार कर कार्य कराया जाए इस प्रकार अपने पूरे नगर परिषद क्षेत्र के लिए स्ट्रीट लाइट हर घर नल जल योजना स्पोर्ट्स क्लब खेल का मैदान सरकारी भूमि पर ओपन जिम खोलने का प्रस्ताव पारित किया है तथा आंचल कार्यालय बोधगया से अनापपित प्रमाण की मांग की है ताकि इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके.इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों की स्थिति में सुधार हेतु नगर परिषद के द्वारा कार्य कराया जा रहा है परंतु पर्याप्त राशि नहीं रहने के कारण सड़कों का निर्माण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है.उन्होंने अनुरोध किया है