समाजसेवी मुनि यादव की मौत पर परिजनों में शोक

संतोष कुमार।

प्रखण्ड क्षेत्र के चितरकोली गांव स्थित 70 वर्षीय समाजसेवी मुनेश्वर प्रसाद यादव उर्फ मुनि यादव की आकस्मिक मौत पर परिजनों में शोक है।मृत्यु उपरांत पैक्स अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव व सुरेंद्र यादव समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।वहीं समाजसेवी की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।जिसके बाद रजौली विधायक प्रकाश वीर,आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव,पूर्व विधायक बनवारी राम,जिलाध्यक्ष उदय यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चन्द्रवंशी,को-ऑपरेटिव चेयरमैन मुन्ना सिंह,पूर्व जिला परिषद प्रेमा चौधरी एवं सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति एवं सरपंच आदि आवास पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किये कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति देने की बात कही।

वहीं बब्लू यादव ने बताया कि उनके पिताजी विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे।इसी बीच उन्होंने घर पर ही अंतिम सांसे ली।साथ ही उन्होंने कहा कि पिता का जीवन में होना किसी वरदान से कम नहीं होता है।पिताजी की मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है।वहीं आसपास के लोगों एवं प्रियजनों ने परिजनों को मृत्यु ही एक अटल सत्य है और प्रकृति के नियमानुसार जो पृथ्वी पर आता है,उनका जाना सुनिश्चित है आदि कहावतें कहकर ढांढस देते दिखाई दिए।अमावां पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने कहा कि दिवंगत मुनि दा हमारे लिए हमेशा पिता समान थे।उनके आदर्शों का पालन करते हुए,उन्होंने जीवन में बहुत उपलब्धियां हासिल की है।दिवंगत मुनि यादव का अंतिम संस्कार परिजनों एवं प्रियजनों के द्वारा धनार्जय नदी तट पर किया गया।