घर में निकले सांप की सूचना पर वनकर्मी ने किया रेस्क्यू,बोरे में बन्द कर ले गए जंगल

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित लक्ष्मण प्रसाद वर्मा के घर में सोमवार की सुबह 10 बजे चार फीट लंबा सांप दिखाई दिया।इतने बड़े सांप को देखकर डर से सभी सदस्यों के रोंये खड़े हो गए और इसी बीच सांप इधर-उधर भागने लगा।जिसके बाद परिजन मनीष सोनी एवं श्रवण कुमार ने सांप को ढूंढने के लिए कमरे में रखे सोफा एवं टेबल आदि को हटाया।घर में हल्ला आदि सुनकर आसपास के लोग एवं राहगीर भी जुटने लगे।कुछ लोगों ने सांप को मारने की भी सलाह दी।किन्तु घरवाले सांप को मारना उचित नहीं समझे और वे किसी तरह सांप पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करने लगे।इसी बीच घरवालों ने सांप को एक प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर बन्द कर दिया एवं बाल्टी के ऊपर ईंट को रख दिया।साथ ही इसकी सूचना रेंजर मनोज कुमार को मोबाइल फोन के माध्यम से दिया गया और रेस्क्यू की गुहार लगाई गई।सूचना पाकर रेंजर मनोज कुमार ने वनपाल रविरंजन कुमार व धनन्जय कुमार के साथ वनरक्षी धीरज कुमार,कुंदन कुमार,राकेश कुमार,सुग्रीव कुमार,खूबलाल यादव एवं संजीत कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया।वनकर्मियों ने बाल्टी के अंदर बन्द पड़े सांप के बारे में जांच पड़ताल करने के बाद बाल्टी के अंदर रहे सांप को प्लास्टिक की थैली में डालने का प्रयास करने लगे।महज पांच मिनट के प्रयास के बाद सांप को प्लास्टिक के बोरे में बन्द करके वन कार्यालय लेकर चले गए।

सांप दिखाई दे तो उसे मारें नहीं,उसका संरक्षण करें –

वनपाल रविरंजन कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में घरों एवं खेत आदि में सांप निकलना आम बात है।साथ ही कहा कि भारत में पाए जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं,बाकी 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का सबसे अहम हिस्सा हैं। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है,यहां पाए जाने वाले चूहे फसल का पांचवां हिस्सा चट कर देते हैं।हमारे खेतों में पाए जाने वाले नाग और धामन सांप इन चूहों का शिकार करते हैं जिससे हमारे फसल सुरक्षित रहते हैं।इसलिए सांपों का संरक्षण जरूरी है।

सांप घर में घुस आए तो क्या करें –

वनपाल धनन्जय कुमार ने बताया कि सांप यदि आवासीय परिसर में कहीं दिखाई दे,तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।इससे काम न बने तब एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें,सांप उसमें चढ़ जाएगा इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें।साथ ही बताया कि सांप एक ऐसा जीव है जो दीवार अथवा बाउंड्री के किनारे रेंगता है,जिस जगह पर सांप हो उससे थोड़ी दूर पर पाइप से बोरा बांधकर रख दें,सांप जब बोरे में घुस जाए तो बोरा बांधकर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दें।