आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में मना सुरक्षित शनिवार

अर्शद ।

1. आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में मना सुरक्षित शनिवार
2. सुरक्षित शनिवार में बच्चों ने सीखे भूकम्प से बचाव के तरीके
3. रूको, झूको और ढको के त्रिसूत्र से हो सकती है भूकम्प से सूरक्षआ
4. चहकनाथ भागलपुरी के मार्गदर्शन में बच्चे हो रहे हैं दक्ष
5. आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में आपदा प्रबंधन के प्रति बढ़ रही है जागरूकता
———————————————–

रंगराचौक :- रंगराचौक प्रखंड के सुप्रसिद्ध स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के दिशानिर्देश में बच्चों ने सुरक्षित शनिवार के तहत भूकम्प से बचाव के तरीके खेल-खेल में जीवंत गतिविधियों के माध्यम से अभिनय करके सीखे जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार ने की। बच्चों को बतलाया गया कि रूको, झूको और ढको के त्रिसूत्र से भूकम्प से हमारी सुरक्षा संभव है। बताते चलें कि भागलपुर जिला भूकम्प के जोन तीन में आते हैं जिससे यहां हमेशा भूकम्प का खतरा बना रहता है। मौके पर वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, पुष्कर कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण जायसवाल, बीपीएससी शिक्षिका अन्नू कुमारी सहित वरिष्ठ अभिभावक अनुपलाल मंडल, सभापतिगण काजल और साक्षी, बाल संसद, मीना मंच और आपदा प्रबंधन विभाग के सभी मंत्रीगण भी मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टिंकू ,शिवम,शुभम, कुंदन,सोनी, संध्या, साक्षी, बेबी , अभिलाषा, मुन्नी, अंकित, आदित्य, अनुष्का, पूजा इत्यादि बच्चों की भूमिका सराहनीय रही। मंच का संचालन संस्कृताचार्य शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने किया।