छः बाइकों पर लदे 540 लीटर शराब जप्त,एक धंधेबाज गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत जॉब कला डैम के समीप से उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने छः बाइकों पर लदे कुल 540 लीटर शराब को जप्त किया है।साथ ही मौके से एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।वहीं समेकित जांच चौकी पर 10 लोगों को शराब के नशे में हिरासत में लिया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से वाहन जांच किया जाता है।साथ ही आसपास के जंगली क्षेत्रों में भी शराब निर्माण,भंडारण,परिवहन,सेवन एवं बिक्री के विरुद्ध गश्त एवं विशेष अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।बीते शुक्रवार की देर शाम को एसआई पिन्टू कुमार एवं एसआई सन्नी कुमार ने उत्पाद बलों के सहयोग से जॉब कला डैम के समीप जंगली रास्तों से बाइक पर शराब लादकर आ रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।वहीं पीछे रहे अन्य बाइक सवारों ने उत्पाद बलों को दूर से ही देखकर बाइक को सड़क पर पटककर जंगली रास्तों की मदद से भाग खड़े हुए।जप्त शराब की कुल मात्रा 540 लीटर है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी विनोद यादव के 24 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई है।वहीं जप्त बाइकों में होंडा शाइन संख्या बीआर27के9916,ग्लैमर संख्या बीआर27एल0226,हीरो स्प्लेंडर संख्या बीआर21 0981 और होंडा शाइन संख्या बीआर01डीए8117 के अलावे बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के एक होंडा शाइन एवं हीरो स्प्लेंडर है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जंगली रास्तों के फायदा उठाकर कुछ लोग शराब के धंधे में जुटे हुए थे।शराब धंधेबाज सुदूरवर्ती पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों को चुनते हैं एवं बाइक पर सूती अथवा प्लास्टिक के बोरे में शराब लादकर ग्रामीण क्षेत्रों से शराब की खेंप पहुंचाते हैं।साथ ही कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं समेकित जांच चौकी के समीप वाहनों की जांच में शुक्रवार को शाम से लेकर शनिवार की सुबह तक 10 संदिग्ध लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया।जांच के क्रम में सभी 10 लोगों के शराब पीये होने की पुष्टि हुई।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं सभी शराब धंधेबाजों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां लोगों ने जुर्माना राशि भरकर अपने घर चले गये।इस मौके पर उत्पाद एएसआई राकेश कुमार राकेश कुमार,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।