औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में मंत्रिमंडल सचिवालय (उर्दू निदेशालय )बिहार पटना के तत्वाधान में प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू निदेशालय बिहार पटना के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि बिहार सरकार उर्दू की महता को देखते हुए कई योजनाएं चलाकर लाभ दे रही है. जिसका जिलावासी भरपूर तरीके से लाभ ले रहे हैं. उन्होंने उर्दू पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार सरकार उर्दू को द्वितीय स्थान दिया है .

उन्होंने उर्दू अखबार पढ़ने एवं उर्दू को महत्व देने की बात कही. इसी तरह कई गण्यमान्य लोगों ने भी उर्दू पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया. वही आगंतुकों को पुष्प का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. तथा प्रतियोगिता में शामिल अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.