14 जुलाई 2024 को दाउदनगर अनुमंडल के शिक्षक कर्मचारी करेगा अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिला स्थित दाऊदनगर अनुमंडल के शिक्षक-कर्मचारी आगामी 14 जुलाई 2024 को काराकाट के नव-निर्वाचित सांसद कॉमरेड राजाराम सिंह का “अभिनंदन सह सम्मान समारोह” कार्यक्रम करेगा . जो रागिनी मैरिज हॉल,वार्ड संख्या 09,पुरानी शहर दाऊदनगर में आयोजित की जाएगी .इस अवसर पर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों समेत अन्य अनेक गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है.उक्त आशय का निर्णय बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) तथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ की दाऊदनगर अनुमंडल कमिटियों की एक संयुक्त बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता महासंघ (गोप गुट) के अनुमंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की .जबकि संचालन शिक्षक संघ के जिला सचिव अवधेश कुमार ने किया .

यह बैठक शिक्षक संघ के जिला सचिव अवधेश कुमार के आवास पर संपन्न हुई जो देर रात तक चली .इस बैठक में महासंघ (गोप गुट) के औरंगाबाद जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार बतौर प्रेक्षक मौजूद रहे.इनके अलावा इस बैठक में महासंघ के अनुमंडल संरक्षक – राजाराम सिंह यादव,जिला संरक्षक – सुरेन्द्र सिंह, शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष – प्रह्लाद प्रसाद, शिक्षक संघ के प्रक्षण्ड उपाध्यक्ष – विजय कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य – रामबली प्रसाद एवं अजय कुमार प्रजापति,इत्यादि शिक्षक-कर्मचारी मौजूद थे . बैठक में माननीय सांसद को शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में गहराई से अवगत कराने का निर्णय लिया गया तथा संगठनों की तरफ से लिखित ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया .साथ ही उक्त अवसर पर उनसे समस्याओं का समाधान करने में अपनी तरफ से सर्वोत्तम प्रयास करने के लिए आग्रह करने का भी निर्णय लिया गया .मौजूदा ज्वलंत समस्याओं में राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को अपमानित करते हुए उनके लोकतांत्रिक-मौलिक अधिकारों का दमन,सिंचाई विभाग के मौसमी-कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी तथा दशकों से उनका नियमितीकरण के मुद्दे को लटकाए रखना, जिला के कई विभागों के कर्मचारियों को स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा साजिश पूर्वक विगत लगभग एक दशक से एम ए सी पी के लाभ से वंचित रखना,इत्यादि मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल होंगे .