अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को उत्साह के साथ योग शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। योग दिवस को लेकर कई शिक्षण संस्थानों व संगठनों द्वारा पहले से ही व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी और जगह-जगह योग शिविर का आयोजन कर कुशल प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान लोगों ने योग शिविर में बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़ हिस्सा लिया तथा योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके भी बताए गए। शहर स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज, नेहरु शिशु उद्यान, रौजा पार्क, एस पी जैन कालेज आदि जगहों पर योग शिविर लगाया गये थे

जहां लोगों ने योग व प्राणायाम किया। वहीं लोगों ने योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने तथा दुसरो को भी योग के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया। गौरतलब हो कि वर्ष 2014 में भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पेश किया था। जिसे संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने मंजूरी कर लिया और इसके बाद से हर वर्ष 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ व निरोग रहता है और आत्मा से शरीर का सुखद योग होता है। आज योग की महत्ता को देखते हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व के कई देश योग कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण अपने नागरिकों को दे रहे हैं और भारतीय ज्ञान व ऋषि परंपराओं से विश्व पुनर्जागृत हो रहा है। योग ने भारत को एक अलग पहचान दी है तथा भारत की प्रतिष्ठा विश्व में पुनर्स्थापित हुई है।