औरंगाबाद के सूर्य मंदिर परिसर अदारी नदी के किनारे आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य तरीके से किया जाएगा आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- सूर्य मंदिर परिसर अदरी नदी के किनारे छठ घाट जहां 6 वर्षों से लगातार निरंतर योग की कक्षा चल रही है. इस स्थल पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आप सभी औरंगाबाद शहर वासी सादर आमंत्रित हैं .हर वर्ष के भाती इस बार भी शानदार यादगार और ऐतिहासिक कार्यक्रम योग महोत्सव का रहेगा. उक्त जानकारी संस्था के विनोद कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं .उन्होंने कहा कि आज पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान युवा भारत की ओर से बैठक रखी गई. जिसमें आगामी 21 जून के कार्यक्रम को लेकर के अंतिम स्वरूप दिया गया.आगामी 21 जून को कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग अभ्यास भी करवाए गए. सभी से निवेदन प्रार्थना आग्रह करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी उपस्थित होकर योग की गंगा में स्नान कर

अपने आप को पुण्य की भागीदारी बने. स्वस्थ एवं आरोग्य रहने की कला सीखने का प्रयास करें और जीवन में उसको उतारने का हर संभव प्रयास करने में चूक ना करें . उन्होंने कहा कि हमारा शरीर तभी स्वस्थ रहेगा जब हम योगा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा शरीर स्वस्थ होगा .एक अच्छा समाज का निर्माण होगा. एक स्वच्छ वातावरण बनेगा. लोगों के जीवन में जब आरोग्यता मिलेगी, उनके अंदर समृद्धि आएगी. तभी देश एवं समाज खुशहाल होगा . बैठक में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य ,औरंगाबाद प्रखंड प्रभारी भारत स्वाभिमान अभयानंद गिरी जी, युवा भारत प्रखंड प्रभारी औरंगाबाद भाई भोला जी ,भारत स्वाभिमान सह प्रभारी भाई अजय जी, महेंद्र जी, पतंजलि योग समिति प्रखंड प्रभारी औरंगाबाद वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ प्रभारी आदरणीय व्यास नारायण सिंह कार्यालय प्रभारी भाई अशोक जी भाई संजय जी जनेश्वर जी संतोष जी प्रवीण जी का नाम शामिल है.