बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छः बच्चों को आरपीएफ ने छुड़ाया, दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छः नाबालिक बच्चों को तस्करों के चंगुल से बरामद किया है। मामले में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विशेष चेंकिंग करने के दौरान गाड़ी सं -12987 अप ( सियालदह -अजमेर एक्स ) से 06 नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी करवाने ले जा रहे दो ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के क्रम में पता चला कि नवादा जिले के नरहीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसलाबागी गांव निवासी ट्रैफिकर जितेन्द्र कुमार अपने साथ 04 बच्चों को बाल मजदुरी हेतु अजमेर लेकर जा रहा था। जबकि नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बीघा गांव निवासी दुसरा व्यक्ति ट्रैफिकर गोरे लाल अपने साथ 02 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी हेतु तिलैया से जयपुर लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों के परिजनों को सुपुर्दगी हेतु चाईल्ड हेल्प लाईन के केश वर्कर आकाश कुमार एवं परामर्शी प्रीतम कुमारी को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है। साथ हीं चाईल्ड ट्रैफ्किर जितेन्द्र कुमार तथा गोरेलाल को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रेल थाना सासाराम को सौंप दिया गया है। आरपीएफ ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार तथा बीबीए कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन आहट के तहत उक्त कारवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें उप निरीक्षक डी एस राणावत, प्रधान आरक्षी शशि कुमार, प्रधान आरक्षी भुवनेश्वर राय तथा बीबीए सदस्या चंदा गुप्ता का भी सराहनीय योगदान रहा।