महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती मनाई गई

मनोज कुमार ।
साहस, वीरता, देशभक्ति के लिए हमेशा याद किए जाने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई।सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे ,शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, उदय शंकर पालित, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि महाराणा प्रताप साहस, वीरता, देशप्रेम की प्रतिमूर्ति तथा युवाओ के प्रेरणा श्रोत है जिन्हें देश हमेशा याद करते रहेगा।


नेताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान एवं धर्म की रक्षा हेतु आजीवन संकल्पित रहे ।महाराणा प्रताप आजीवन कला का संरक्षण करते हुए कवियों, लेखकों, कलाकारों, कारीगरों को आश्रय देने का काम किया, उनके दरबार में नसीरुद्दीन जैसे कलाकार भी थे।