केसपा के मां तारा नगरी में महिलाओं ने वट वृक्ष के समीप किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (गया ) गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में वट सावित्री पूजा के लिए महिलाओं की अपार भीड़ उमड़ी. भक्तों के सुविधा के लिए मंदिर परिसर में कई अस्थायी दुकाने सजी हुई है .ग्रामीणों की ओर से भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया गया .उपस्थित महिलाओं ने धार्मिक विधि -विधान के साथ मंदिर प्रांगण में वट वृक्षा की पूजा किया एवं माँ तारा देवी का आर्शीवाद प्राप्त किया .

सदियों से महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री पूजा करती आ रही है. इसी दिन माता सावित्री ने यमराज से अपने मृत पति को वापस जीवित लेकर आई थी, तभी से पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं वट सावित्री पूजा का अनुष्ठान करती है.यह एक प्रकृति पूजा भी है.इस पूजा के दौरान वट वृक्ष में पानी डालना चाहिए एवं सभी श्रद्धालुओं को अपने जीवनकाल में एक नया वट वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए .प्रकृति का संरक्षण ही वास्तविक पूजा है.