सीएटीसी कैंप -2024 में जीबीएम की एनसीसी कैडेटों की रही प्रशंसनीय प्रतिभागिता- डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार)-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई की द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की 30 कैडेट, जो दिनांक 21 मई से 30 मई, 2024 तक 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया में आयोजित कॉम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप -2024 (सीएटीसी-III) में भाग लेने गयी थीं, प्रशिक्षण के उपरांत महाविद्यालय लौट आयी हैं. कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी तथा एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी कैडेटों को इस प्रशैक्षणिक उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया है. कैडटों ने प्रशिक्षण में प्राप्त अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा परिचय देते हुए शिविर का यथासंभव सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक लाभ उठाया.

सीटीओ डॉ. रश्मि ने कहा कि शिविर के दरम्यान आयोजित ड्रिल में एनसीसी के 6 बिहार बटालियन द्वारा कैडेट अनुराधा कुमारी को गोल्ड मेडेल, फायरिंग में आकृति किशोर को सिल्वर मेडेल, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन तथा नृत्य विधाओं में कुशल प्रतिभागिता हेतु आकृति सिंह, संजनी, अनुराधा, आकृति किशोर, आरुही सिंह, रिशू राज, कशिश एवं पूजा कुमारी को ट्रैक शूट एवं अंजली कुमारी को टीशर्ट प्रदान किया गया.थल सेना कैंप (टीएससी) में प्रतिभागिता हेतु कैडेट आकृति किशोर का फायरिंग, संजना कुमारी का मैप रीडिंग, रिया कुमारी एवं अनीषा आनंद भारती का हेल्थ और हाइजिन में चयन हुआ.प्रशिक्षण शिविर में कैडेट रिया, पूनम, स्वीटी, काजल, मेघा, खुशी, आरजू, पुष्पा, शिखा, मनु, वैष्णवी, करीना, कामिनी, माही, आशा, मुस्कान, निशा एवं शिवानी ने भी सफलतापूर्वक भाग लिया.