राजमिस्त्री की पत्नी बुर्का पहन बनी शराब तस्कर,6 बोतल शराब और 24 केन बियर जब्त

संतोष कुमार ।

रजौली ।थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने गुप्त सूचना के आलोक में राजमिस्त्री की पत्नी को विदेशी शराब एवं बियर के साथ गिरफ्तार किया।महिला शराब तस्कर बुर्का पहनकर शराब व बियर की खेंप बिहारशरीफ ले जा रही थी।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर उत्पाद अधीक्षक नवादा के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों द्वारा की जाती है।जांच के दौरान कोडरमा से एक महिला शराब तस्कर द्वारा शराब की खेंप को बिहारशरीफ ले जाने की गुप्त सूचना मिली।किन्तु महिला तस्कर किस बस से सफर कर रही है,इसकी जानकारी नहीं थी। सूचना के आलोक में कोडरमा की ओर से आनेवाली यात्री बसों की तलाशी सघनता पूर्वक की जाने लगी।

इस दौरान श्री सियाराम रथ संख्या बीआर28बी4615 से बुर्का पहनी एक महिला पर संदेह हुआ।महिला के पास रहे बैग की तलाशी किये जाने पर 750 एमएल के रॉयल स्टेज नामक 6 बोतल विदेशी शराब एवं गॉड फादर नामक 500 एमएल के 24 पीस केन बियर बरामद किया गया।जिसके बाद महिला सिपाही जिज्ञासा कुमारी के सहयोग से महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला की पहचान नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी मो इरफान की 42 वर्षीय पत्नी रूबी खातून के रूप में हुई है।महिला तस्कर ने कहा कि उसके पति राजमिस्त्री है और उसकी तीन बेटियां भी हैं।शराब से सम्बंधित धंधे के बारे में उसके पति अनजान हैं।वह पहली बार अधिक पैसों की लालच में कोडरमा से शराब खरीदकर बिहारशरीफ ले जा रही थी।उत्पाद एसआई ने कहा कि जब्त शराब व बियर एवं गिरफ्तार महिला शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं सोमवार को महिला शराब तस्कर को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक कुल 18 शराब पीने वाले धराये।जिसमें 2 लोग दुबारा शराब पीये हुए पकड़ाए हैं।इस मौके पर उत्पाद एएसआई राकेश कुमार व उत्पाद सिपाही के अलावे सैप एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।