शेरघाटी में अंडर पास बंद किये ने के शिकायत के बाद अधिकारियों ने किया जांच

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।शहर के नई बाजार में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के द्वारा पूर्व से निर्मित अंडर पास (पैदल मार्ग) को बंद किए जाने का स्थानीय नागरिकों के द्वारा विरोध एवं संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद शनिवार को एनएचएआई के डायरेक्टर अमित कुमार ओझा के निर्देश पर रेजिडेंस इंजीनियर सुनील सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया है ।

इसकी रिपोर्ट यथा स्थिति से अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी. विदित हो कि नेशनल हाईवे 2 पर बने अंडरपास को बंद किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी थी लोगों का कहना था कि पैदल मार्ग बंद हो जाने से लोगों को ब्लॉक थाना सहित अन्य कार्यालय में जाने में काफी मुश्किल होगी. लोगों ने कहा कि अंडर पास बंद करने के बजाय पुराना ओवर ब्रिज से मोरहर नदी तक ब्रिज का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को साहूलियत हो. इस दौरान मोहम्मद कजरू, प्रमोद वर्मा, सुजीत गुप्ता, सुशील गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे.