+2 उच्च विद्यालय परैया (गया )मे शिक्षक अभिभावक संगोष्टी का हुआ आयोजन

परैया से प्रेम कुमार ।

+ 2 उच्च विधालय परैया ( गया ) के प्रांगण मे दिन सोमवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र एवं छात्रा को मेडल एवं कॉपी. कलम देकर सम्मानित किया गया शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कहना है

की सभी विधार्थी का मेहनत एवं लग्न से शिक्षा को प्राप्त करें तो वह बेहतर से बेहतर कर सकती है छात्राओं के द्वारा नृत्य पेश किया गया बच्चे एवं बच्चियों के अभीभावक को आमंत्रित किया गया + 2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद जिरगाम अली के द्वारा बतलाया गया की इस कार्यक्रम से बच्चों मे उत्साह उत्पन्न करना, अभिभावकों को बच्चों को विधालय मे भेजे इस ख़ुशी के अवसर पर शिक्षक :- प्रभात कुमार केशरी, रविरंजन कुमार, विनय रजक, दिवाकर कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र, अजय कुमार दास, योगेंद्र कुमार, शिक्षिका :- अर्चना कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं अभिभावकों के साथ साथ लग भग सैकड़ो छात्र एवं छात्रों का उपस्थिति देखी गई।