एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जिले में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के द्वारा मतदाताओं को शत- प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहर के विभिन्न मुख्य चौराहा पर एवं शैक्षणिक संस्थानों में यह अभियान चलाया जा रहा है. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, यह दिन भारत के सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.मतदान एक नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं.एक मतदान से सरकारें बदल सकती हैं, देश का विकास हो सकता है और समाज में बदलाव आ सकता है.मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार दे सकते हैं.

हम यह तय कर सकते हैं कि हमारा देश किस दिशा में बढ़े.हम यह तय कर सकते हैं कि हमारे देश में किस तरह की सरकार हो इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मतदान का सही उपयोग करें. इसलिए, सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए. स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. किसी सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है.मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है.मेरा मतदान ही हम सभी को देश के नागरिक होने का बोध कराता है। शिक्षक पिंटू सिंह ने कहा किमतदान के माध्यम से हम देश के विकास में योगदान दे सकते हैं.एक अच्छे सरकार का चुनाव करने से देश का विकास होता है. देश में शांति और समृद्धि आती है. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मतदान का प्रयोग करें और देश के विकास में योगदान दें.संगठन के जिला प्रभारी ओम प्रकाश एवं जिला जॉच सचिव रणवीर सिंह ने भी लोगों से मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कीमतदान के माध्यम से हम समाज में बदलाव ला सकते हैं. हम यह तय कर सकते हैं कि हमारे देश में किस तरह का समाज हो इसलिए एक विकसित समाज को बनाने के लिए हम सबको मत अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.इस मौके पर विशाल सिंह, अमर कुमार, सुमित सिंह, कुणाल प्रियदर्शी, अजीत कुमार, दीपक कुमार, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.