मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तैयार कर जिले के सभी प्रखंडों में

DHIRAJ.

गया।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप गतिविधि को और अधिक प्रभावी बनाने एवं आम जन तक मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त, गया विनोद दूहन की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त के प्रकोष्ठ में स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया है। इस बैठक में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने पूर्व में किए गए जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया की अबतक प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका समूह के माध्यम से रंगोली, रैली, मेंहदी, शपथ इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च तक एक सप्ताह का तिथिवार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तैयार कर जिले के सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराया गया है, जिसके आलोक में आज चुनाव पाठशाला का आयोजन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में करवाया गया है।

डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स तथा कैप्शन को मीडिया के साथ साझा किया जाता है। इसके साथ ही स्वीप गया सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करते हुए भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग पटना को टैग किया जाता है।उप विकास आयुक्त ने आगे के कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया, जिसमें बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तथा कर्मियों द्वारा अपना अपना मंतव्य दिया गया है। साथ ही निदेश दिया गया की यथाशीघ्र स्वीप प्लान तैयार कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से अनुमोदन कराना सुनिश्चित करेंगे।इस बैठक में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस गया भारती प्रियम्बदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।