खलिहान में लगी आग, 40 बीघा धान के पुआल का कुटी जला

चंद्रमोहन चौधरी.

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत घुसियां खुर्द पंचायत के सहेजनी टोला पर रखे एक बड़े पुआल के कुट्टी में आग लगने से कुट्टी जल कर खाक हो गया। कुट्टी बिक्रमगंज वार्ड 24 के निवासी अख्तर खान का था। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम को आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मसक्कत करनी पड़ी,तब जा कर आग बुझ पाई। लेकिन कुट्टी पूरी तरह खराब हो गया।मौके पर मौजूद कुट्टी रखने वाले व्यक्ति अख्तर खान ने बताया की मैं इसी का व्यवसाई हूं। हर साल किसान से पुआल खरीद कर कटवाता हूं और उसे इकठ्ठा कर के रखता हूं।

जब बरसात का समय होता है तो इसे जरूरतमंदों तक कुछ ऊंचे मूल्य ले कर पहुंचाता हूं। यह कुट्टी 40 बीघा पुआल का था जिसमे मेरा डेढ़ लाख रुपया खर्च हुआ था। अब मेरी सारी पूंजी जल कर राख हो गई। अख्तर ने बताया की उसने दो हजार रुपया प्रति बीघा के हिसाब से पुआल खरीदा था और पुआल को खेत में ही कटवा कर यहां ला कर खोप में रखवाया। एक हजार रुपया बीघा पुआल का कुट्टी कटाई खर्च हुआ। और प्रति बीघा रखने तक मजदूरी लगा। कुल मिला कर प्रति बीघा चार हजार रुपया खर्च हो चुका है और कुल 40 बीघा का यह कुट्टी था। अब समझ नहीं आता की मेरा परिवार भोजन कैसे करेगा। क्योंकि यहीं मेरी जमा पूंजी थी। जिसे बेच बेच कर परिवार का खर्च चलता था। अगर सरकार कोई अनुदान या मुआवजा दे तो बडी मेहरबानी होगी।