बिहार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रावनल के जज ने लिया अपना पद भार

मनोज कुमार ।

पांच जिला के लोग अब होंगे लाभान्वित.

गया।बिहार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रावनल के जज अशोक कुमार सिंह ने प्रथम जज के रूप में मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया।इस मौके पर आयुक्त के सचिव सह संयुक्त सचिव मगध परिवहन प्राधिकार के सुशील कुमार ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया।मालूम हो कि मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम के लिए मुआवजे का प्रावधान है। यह मगध प्रमंडल में पहला कोर्ट बना है।

जिसमें लोगों को इनके माध्यम से मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी।वही इस संबंध में जज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मामलों को सुलझाया जाए एवं लोगों को मुआवजा दिलवाया जाए।उन्होंने बताया कि यह पांच जिला के लोगों को दुर्घटना से संबंधित मामले सुने जाएंगे एवं उन्हें पटना की ओर न जाकर यही न्याय प्राप्त होगा। इस मौके पर आयुक्त के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों के आलोक में यह कार्य किया जा रहा है साथ ही लोगों को मुआवजे में सहूलियत मिलेगी। और जबकि मुआवजा पाने के लिए लोगों को सालों साल इंतजार करना पड़ता था जो कि अब नहीं करना पड़ेगा।इस मौके पर गया डीटीओ विकास कुमार एवं आरटीओ के कर्मी अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।