बाल संरक्षण समिति समदस्यो को किया गया सम्मानित

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।इधर जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि बाल संरक्षण समिति के तहत बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है।


ताकि आगे भी बेहतर कार्य करते रहें, उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए मुखिया प्रतिनिधि मुखिया एवं पंचायत समिति सरपंच शिक्षामित्र समेत कई लोग उपस्थित थे।जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है,कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार बीटीएम अनुमंडलीय अस्पताल मिट्ठू कुमार,समेत कई लोगों उपस्थित थे।