आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का 14वां दिन भी प्रखंड मुख्यालय पर जारी रहा धरना प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय पर सेविका सहायिका का 14वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. यह धरना प्रदर्शन बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ के तत्वाधान में किया गया है. जिसका नेतृत्व शांति देवी की अध्यक्षता में की जा रही है. उपस्थिति सेविका – सहायिका ने कहा कि सरकार जब तक मेरी मांगों को नहीं मान लेती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार सेविका सहायिका से सरकारी कर्मियों की तरह कार्य लेती है. लेकिन सरकार सरकारी कर्मियों के तर्ज की तरह व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि जब – जब चुनाव आता है . तब तब नेताओं द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है. लेकिन सेविका सहायिका की मांगों पर जनप्रतिनिधि की चिंता है और ना ही सरकार की. सेविका- सहायिका ने कहा कि जो सरकार मेरी मांगों को सरकारी कर्मियों के तर्ज की तरह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी .

सेविका- सहायिका उसके साथ रहेगी. कार्यक्रम के दौरान इंदु देवी, बाला देवी, शशि प्रभा, शोभा देवी ,पिंकी देवी ,चंचला देवी, सुषमा कुमारी, कमला देवी, रूपा देवी ,रूपांति देवी , मंजू देवी सहित सैकड़ो उपस्थिति सेविका सहायिकाओं ने कहा कि धरना प्रदर्शन का 14वां दिन है. इसके बावजूद भी अभी तक सरकार या प्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कड़ाके की धूप एवं उमस भरी गर्मी के बावजूद भी सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए पूरी तरह से कटिबंध है. कार्यक्रम के दौरान सेविका सहायिकाओं ने गीत गाकर अपनी मांगों को संदेश के रूप में प्रेषित कर रही है. अब देखना है कि सेविका सहायिकाओं की मांगों पर सरकार कितना अमल करता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन जिस प्रकार से सेविका सहायिकाओं ने अपनी एक जुटता परिचय देते हुए धरना प्रदर्शन करने में जुटी है ,जिससे स्पष्ट है कि सरकार आने वाले दिनों में कोई विकल्प जरूर ढूंढेंगी.