एसडीओ ने जातीय जनगणना से संबंधित वीडियो के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जातीय जनगणना से संबंधित विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए त्रुटियों को पूरी तरह से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आधार पर कार्य करने को लेकर बैठक किया गया,उक्त दौरान सभी शेरघाटी बीडीओ स्नेहिल आनंद,आमस अतुल्य, डोभी बांके बाजार, बाराचट्टी,इमामगंज, गुरुआ समेत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड से आए प्रखंड विकास शामिल रहे।