जीविका पुस्तकालय में पूर्व नियोजित छात्रों एवं अभिभावकों के समागम कार्यक्रम का आयोजन
संतोष कुमार ।
प्रखंड परिसर के जीविका सामुदायिक पुस्तकालय भवन में डीडीयूजीकेवाई के तहत पूर्व नियोजित छात्रों एवं अभिभावकों के समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका बीपीएम मनीष कुमार तथा संकुल संघ के अध्यक्षा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित 20 से 25 पूर्व नियोजित छात्रों एवं अभिभावकों ने अपना अनुभव साझा किया।साथ ही बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद प्राइवेट कम्पनी में नौकरी प्राप्त हुआ,जिससे परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बेहतर हुई है।जीविका बीपीएम ने बताया कि अब तक रजौली से लगभग 240 बच्चे/बच्चियों ने डीडीयूजीकेवाई कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं।आरएसईटीआई के माध्यम से भी लगातर प्रशिक्षण सुनिश्चित की जा रही हैं।कार्यक्रम के बीच गर्मी के छुट्टियों में समर कैंप/कमल का कैंप में योगदान देने के लिए स्वयं सेवियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरण वितरित किया गया।जीविका पुस्तकालय से अध्ययन करते हुए डीएमआई इंस्टीट्यूट से एमबीए के लिए 6 लाख का स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र राजीव रंजन के अभिभावक को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।जीविका पुस्तकालय से अध्ययन करते हुए,पिछले महीने में विभिन्न सरकारी नौकरी में सफलता पाने वाले दो छात्रों रजौली के राहुल पाण्डेय एवं बेलाडीह के नीतीश कुमार को भी इस मौके पर सम्मानित किया।उक्त छात्रों ने एसएससी जीडी की परीक्षा पास करके बीएसएफ को जॉइन किये हैं।सफल छात्रों ने कहा कि देश की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है।इस कार्यक्रम में शंभू कुमार सिन्हा,लाल चौधरी, अजय कुमार,छोटेलाल दास, संसाधन सेवी रंजीत पासवान, विद्या दीदी किरण कुमारी के अलावा दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थे।