प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों का सत्यापन लंबित रखने वाले संस्थानों पर होगी कार्रवाई -उप विकास आयुक्त

धीरज गुप्ता,

गया।उप विकास आयुक्त-सह- अध्यक्ष जिला छात्रवृति समिति प्रवेशिकोत्तर गया कि बैठक सम्पन्न हुई है। यह बैठक प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति SC/ST 2022-23 मद का है। इसमें संस्थान स्तर पर कुल 13243 आवेदनों में लंबित 714 आवेदन का ऑनलाईन सत्यापन हेतु अध्यक्ष द्वारा सख्त निदेश दिया गया कि हर हाल में 21.08.2023 तक पूरा किया जाय अन्यथा कि स्थिति में संस्थान कोड समाप्त करने की कार्रवई प्रारम्भ की जाय। ऐसा देखा गया कि संस्थान केवल छात्र-छात्राओं को बोनाफाईड प्रमाण पत्र निर्गत कर ऑनलाईन सत्यापन में लापरवाही बरतते हैं।वहीं दूसरी ओर प्रखंड स्तरीय भौतिक सत्यापन समिति संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी + प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रखंड लेखापाल + प्रखंड साधन सेवी को हिदायत दिया गया की संस्थान स्तर पर ऑनलाईन सत्यापन हुए आवेदनों को प्रखंड स्तर से सत्यापन सुनिश्चित किया जाय। प्रखंड स्तर पर कुल 10949 आवेदन सत्यापित कर लिया गया है। जिस पर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त किया है। मात्र प्रखंड स्तर पर आज 196 आवेदन लंबित पाए गये है। जिसे अविलंब सत्यापन करने का निदेश दिया गया है।उपस्थित प्रतिनिधि सदस्यों के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया। ताकि अधिक से अधिक छात्रवृति का ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो एवं छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिले। प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति में 11वीं एवं इससे उपर के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ लाभाविन्त होते है। आवेदन मुख्यतः ऑनलाईन मोड में किया जाता है । वर्तमान में दिनांक- 16.08.2023 से 30.08.2023 तक अनुसुचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा ,अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाईन पोर्टल – पीएम एस आनलाईन खुला है। 11 वीं एवं इससे उपर के छात्र-छात्राएँ ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।अध्यक्ष द्वारा पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु विकास मित्र , टोला सेवक , शिक्षा मित्र को निदेशित करने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी गया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया है। यह भी निदेश दिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी गयासभी संस्थानों में ऑनलाईन प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।इस मौके पर सांसद जहानाबाद के प्रतिनिधि बिनोद कुमार, विधायक इमामगंज के प्रतिनिधि बीरेन्द्र कुमार दाँगी, विधायक बोधगया के प्रतिनिधि मो० शमीम अहमद, विधायक गया नगर के प्रतिनिधि महेश विद्यार्थी, विधायक गुरूआ के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर आनन्द अधिवक्ता, समाजसेवी जितेन्द्र कुमार, समाजसेवी अरुण कुमार राव, करूणा स्वयं सेवी संस्थान गया के डॉ० गणेश प्रसाद, भीमराव अम्बेदकर शिक्षण संस्थान गया के रंजन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार रत्न, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वय- दुर्गा यादव एवं मो० असगर आलम खाँ, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक – श्री जीवन कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति प्रीतम कुमार सिंह कार्यक्रम सहायक द्वय – संतोष सिन्हा एवं कृष्णा कुमार आदि इस मौके पर मोजूद थे।