लोजपा(रा)चली गांव की ओर कार्यक्रम तहत अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक ll

रिपोर्ट-चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) चली गांव की ओर कार्यक्रम तहत रविवार को अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक स्थानीय शहर के शिव कंपलेक्स में आयोजित की गई । जिस बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं संचालन बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष सूरज पासवान ने की । 2025 में बिहार में लोजपा (रामविलास) की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान मुख्यमंत्री होंगे । उक्त बातें शहर के शिव कंपलेक्स के सभागार भवन में उक्त पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रोहतास जिला पार्टी प्रभारी विष्णु पासवान ने कही लोजपा (रामविलास) चली गांव की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उक्त पार्टी के जिला प्रभारी श्री पासवान ने कार्यक्रम तहत प्रखंड अध्यक्ष को टास्क दिया कि केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं का संकलन कर एक माह के अंदर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपना संकलन किए गए सरकार प्रायोजित कार्यों का जमीनी हकीकत क्या है, है या भी नही । साथ ही साथ पार्टी के बूथ कमेटी का गठन करने का भी आह्वान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनारा विधानसभा के पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अजीत राय ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का निर्देश है कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत हम लोगों की पार्टी गांव की ओर चलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे सारी योजनाएं लोगों तक पहुंचा कि नहीं । इसकी जानकारी कर सारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है ।उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि इसके लिए हम सबों को आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को निजात दिलाने के लिए गांव व प्रखंड सहित अन्य आला अधिकारियों तक पहुंच कर समस्याओं का निदान कराते हुए विकास कार्यो को धरातल पर लाकर जन-जन तक पहुंचाना हमारे पार्टी का संकल्प है । कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव सह रोहतास जिला के सह प्रभारी हरिहर पासवान ने सतेंद्र राम , विनोद साह ,अजीत कुमार, विजय साह, राहुल कुमार सहित दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया । मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव नारायण साह, पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मनीष राज, उमाशंकर पासवान, धर्मेंद्र पासवान, रवि शंकर पासवान, राम इकबाल पासवान, लक्ष्मण पासवान, अयोध्या पासवान, सुरेंद्र पासवान, पप्पू सिंह, जय चटर्जी, श्रीभगवान सिंह, हरेंद्र पासवान, हरेराम पासवान, पुष्पा शर्मा, आदित्य पांडेय, बादशाह पासवान, राजेंद्र पासवान सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद थे ।