कांग्रेस सर्वव्यापी,सर्वहारा, सभी को सम्मान देने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी

मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे,शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, मो समद, मौलाना आफताब खान, सरवर खान, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि ने कहा की देश को आजाद कराने वाली 138 वर्ष पुरानी कांग्रेस पार्टी सर्वव्यापी, सर्वहारा, सभी को सम्मान देने वाली पार्टी है, जिसका बखान संसद में विपक्ष के लोकप्रिय जनप्रिय नेता डा राममनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, सरीखे नेता आजीवन करते रहे।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह कहना की कांग्रेस पार्टी के नेताओ द्वारा मुझे 91 बार गाली दिया गया, पूरी तरह गलत एवम् भ्रामक है, जिसे कर्नाटक एवम् देश की महान जनता अच्छी तरह समझ रही है।
नेताओ ने कहा की जिस पार्टी के तीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश की एकता, अखंडता, सहिष्णुता, सामाजिक सद्भाव, सर्वहारा कार्य, सभी धर्मो के सम्मान के लिए अपने शरीर के खून का एक, एक कतरा कुर्बान कर दिया, तो आज के परिपेक्ष में दो, दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवम् राहुल गांधी, प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकरा कर , त्याग का मिशाल कायम करने वाले, जैसे नेतृत्व करने वाले सख्त की पार्टी भला किसी को गाली कैसे दे सकते हैं।
नेताओ ने कहा की देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के डा भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बिना किसी सदन के सदस्य रहे इनकी काबिलियत पर देश के कानून मंत्री एवम् जम्मू कश्मीर मामले का केंद्रीय मंत्री बनाया था। जिसे अनदेखी करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनावी सभा में बोल रहे है की कांग्रेस के नेता अंबेडकर जी को भी गाली दे रहे हैं, जो शत, प्रतिशत गलत है।
नेताओ ने कहा की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार को देखते हुए पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओ के बारे में अनर्गल बयानबाजी हुई, फिर उनके थकने और बेअसर होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ना जाने कब, किसके, कितने दिनों के गलत बाते ( गालियों ) का बनावटी जोड़ बना कर 91 गालियों की चर्चा की, जिसमे त्याग बलिदान की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाली सोनिया गांधी, जिनकी गोद में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने दम तोड़ी थी, उनके बारे में गालियां देने की बाते की जा रही है।
देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार, लोकप्रिय विपक्ष की आवाज राहुल गांधी जिनके नेतृत्व में देश में किए गए भारत जोड़ो यात्रा में 4000 किलो मीटर की पदयात्रा में करोड़ों देशवासियों से मिलने एवम् इस ऐतिहासिक पदयात्रा की व्यापक सफलता तथा संसद से सड़क तक महंगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, तथा अडानी प्रकरण महाघोटाला की जेपीसी जांच से घबराई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके मंत्रियों, विधायकों, भाजपा, आर एस एस के लोग राहुल गांधी के खिलाफ सभी गलत हथकंडे का इस्तेमाल कर थक गए है, लेकिन देश की महान जनता कांग्रेस पार्टी एवम् राहुल गांधी के साथ है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, सर्वमान्य जनप्रिय नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सहित सभी वरिष्ठ केंद्रीय नेता, तथा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष डी के शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सीतारमैया तथा कर्नाटक के एक, एक जमीनी कार्यकर्ता के नेतृत्व में चल रहे अंधाधुन प्रचार, प्रसार, तथा कार्यक्रमों में उमड़ा जनसैलाब इस बात को प्रमाणित करता है की कर्नाटक में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से जीतेगी।