विजयोत्सव के रूप में मनायी गयी वीर कुंवर सिंह की जयंती

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में 23 अप्रैल रविवार को धूम-धाम से बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समस्त कर्मियों ने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री, वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें याद करते हुए नमन किया। इसके उपरांत महाविद्यालय कर्मियों ने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । डॉ० मनीष रंजन ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भोजपुर जिला के जगदीशपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृव में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए ऐतिहासिक विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। बिहार के महान योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह एक वीर योद्धा थें । जिन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रथम ग़दर 1857 ई० में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भारत मां के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था । बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता से अभिभूत होकर ब्रिटिश इतिहासकार होम्स ने लिखा था कि’उस बोले राजपूत ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध अद्भुत वीरता और आन बान के साथ लड़ाई लड़ने का काम किया था। गनीमत थी कि युद्ध के समय वीर कुंवर सिंह की उम्र 80 के करीब थी, अगर वह जवान होते तो शायद अंग्रेजों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता । विदित हो कि उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए अपनी तलवार से बांह को काटकर नदी में प्रवाहित करते हुए अंग्रेजी सेना को पराजित करके 23 अप्रैल 1858 ई० को अपने भोजपुर जिला के जगदीशपुर गांव में वापसी करते हुए जगदीशपुर के किले पर फतह पाई थी । इसके बाद ब्रिटिश झंडे को उतारकर अपना झंडा फहराया था । 23 अप्रैल को हम हर साल वीर कुंवर सिंह के याद के विजयोत्सव के रूप में भी मनाते है । इस मौके पर पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो० वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,सुनील सिंह,अजय मिश्रा, दिनेश कुमार, अजय सिंह, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बृजेश सिंह, रमेश कुमार, अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी,परवेज खां, विवेक कुमार, चंदन कुमार, मंगल कुमार, बिहारी सिंह सहित भाजपा नेता सुनील सिंह, रामाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, चंदेशर पांडेय सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थें ।