लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस तरल एवं विशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत रफीगंज प्रखंड के लट्ठा पंचायत के तेमुडा गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस,तरल,एवं अवशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह आयोजित कर किया गया . जिसका विधिवत तरीके से समारोह मंच का उद्घाटन विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुखिया कंचन कुमारी, प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि मन्टू सिह,व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा ,पूर्व जिला पार्षद सुरेश यादव, पैक्स अध्यक्ष राकेश उर्फ झुनूक शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. वही उपस्थित मुख अतिथियों को रामकेश प्रसाद ने गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया .कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अकंचन कुमारी व संचालन अवधेश सिंह ने किया।विधान पार्षद, मुखिया, ने स्वच्छ अभियान का ई रिक्शा एवं वार्ड के अवशिष्ट रिक्शा का झंडी दिखाकर रवाना किया. वही विधान पार्षद ने सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए महत्वकांक्षी योजना को महत्वपूर्ण करार दिया . उन्होंने आगे कहा कि पंचायत के हर वार्ड में ठोस ,तरल व अवशिष्ट को प्रबधन के लिए रिक्शा एवं ई-रिक्शा लाया गया है. उन्होने अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी लोगों से सहयोग एवं सहायता करने की अपील किया .भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,प्रमुख प्रतिनिधि अशोक सिह,मुखिया प्रतिनिधि रामक्लेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वचछता अभियान को सफल एवं स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग जरूरी है .प्रमुख प्रतिनिधी मन्टू सिंह ने कहा कि षष्ठम वित में लाखों रुपयों का गबन हो चुका है.मुखिया प्रतिनिधि रामकेश ने कहा कि मनरेगा कार्य मे पदाधिकारी द्वारा मनमानी बरता गया है. इस मौके पर प्रखंड समन्यवयक अमरेन्द्र कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविन्द्र शर्मा,अनिल चंन्द्रवंशी, धनंजय कुमार, पंस रामाशीष निराला,प्रतिनिधी विरेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य धीरज गुप्ता उर्फ सोनी,देवेश शर्मा,कन्हाई शर्मा,राकेश शर्मा ,प्रो अवधेश कुमार सिंह, जितेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, त्रियोगी यादव,संतोष यादव, शिक्षक रंजीत कुमार, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे .