विकास के नाम पर नगर की जनता को जनप्रतिनिधियों दिया धोखा : विकास

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर इन दिनों बाजार में सरगर्मी तेज हो गई। जिसको लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्याशी विकास उर्फ सरसठ सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुनी। वे नगर परिषद अन्तर्गत सभी 27 वार्डो में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घूमते हुए अधूरे पड़े विकास कार्य के प्रति चिंता व्यक्त की। कहा कि वर्तमान के कार्यकाल में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने नगर में विकास कार्य के नाम पर केवल जनता को धोखा और नगर परिषद के खजानों को लूटने काम किया है। जिनके घटिया कार्य को लेकर पूरी नगर क्षेत्र की जनता में ही आक्रोश व्याप्त है। जिसका जनता जबाब आगामी नगर परिषद चुनाव में अवश्य देगी। उन्होंने बताया कि सबका साथ-सबका विकास के साथ नगर परिषद के जनहित में विकास कार्य करना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य हैं। क्योंकि पूर्व में मैं नगर परिषद के उपसभापति पद पर कार्य करते हुए हजारों लोगों का वृद्धा पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं समाधान किया हैं। लेकिन वर्तमान समय में आज नगर की जनता की समस्याओं का हाल तक पूछने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। दूसरी तरफ चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि विकास कार्य करने की बातें कर वोट मांगते हुए उन्हें धोखा देने का काम करते है। जो इस बार की चुनाव में जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर धोखेबाज प्रत्याशियों को करारा जवाब देगी। इस जनसंपर्क मौके पर सरोज सिंह, धनजीत सिंह, बुधन सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, गुडू सिंह, चिंटू सिंह, बसु सिंह, कृपा शंकर, रामजी प्रसाद, रमेश सिंह, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, टुन्नु सिंह, पिंटू सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थें।