सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका बीआरसी डोभी में उपस्थित होकर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया

अर्जुन केशरी।

आज दिनांक 17 अप्रैल2023 को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार राज्य तथा गया जिला के आह्वान पर प्रखंड डोभी में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका बीआरसी डोभी में उपस्थित होकर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन शामिल हुए। आज के महत्वपूर्ण बैठक और धरना प्रदर्शन में तमाम शिक्षकों ने सरकार के नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का जोरदार विरोध प्रकट किया। नई शिक्षक नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों को बिल्कुल दरकिनार किए जाने पर गया जिला सहित डोभी प्रखंड के तमाम शिक्षकों में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने एक सुर में सरकार के बहुत ही महत्वकांक्षी योजना जातीय जनगणना का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का फैसला जिला संघ के आह्वान पर लिया है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार हम सभी शिक्षकों और ठगने का काम किया है यह सरकार जब तक हमें हमारी मांग समान काम समान वेतन तथा राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देती है हम सभी शिक्षक आंदोलन को और उग्र करेंगे।सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि कल दिनांक 18.04.2023 को गया मे जिलाधिकारी महोदय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन में डोभी से तमाम शिक्षक सामिल होंगे। प्रदर्शन के बाद तमाम शिक्षकों ने जातीय जनगणना के बहिष्कार की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चार्ज पदाधिकारी नगर पंचायत डोभी को लिखित रूप में समर्पित किया। सभी शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय डॉगी पर भी जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।सचिव अशोक कुमार,अनिल पासवान, कोषाध्यक्ष, और बिनोद यादव ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मान सम्मान की धज्जियां उड़ाती रहेगी तब तक शिक्षक सरकार से डटकर मुकाबला करते रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक मोहम्मद आरिफ ने लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के विरोध करने का फैसला स्वागत योग्य बताया। सभी शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि यह महागठबंधन की सरकार समान काम समान वेतन के नाम पर हम लोगों से अपना वोट ले ली परंतु अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 का प्रकाशन हुआ तो उसमें नियोजित शिक्षकों को पूरी तरह से ठगने का काम कर दिया है।
आज के विशाल धरना प्रदर्शन में आलोक कुमार, नंदकिशोर यादव,सुनील कुमार, शंखा कुमारी, योगेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार, मंजरी, पुष्पांजलि, मोहिता, कविता,रंजू, चंपा कुमारी, रामदुलार सिंह, मुकेश सिंह, किंकड सिंह, रामकिशोर यादव, सतेंद्र रविदास, शिवनाथ सिंह,रमेश प्रसांत, दिनेश चंद्र, कारू दास, रंजीत कुमार,संतोष,मनोज अग्रवाल,अक्षय कुमार,बृजनंदन यादव,विजय कुमार,केदार यादव, धनुषधारी यादव, मथुरा यादव, अवधेश दास, नगीना कुमारी, स्वर्ण लता कुमारी, रंजू कुमारी, धनंजय,आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका आज के धरना-प्रदर्शन में डटे रहे।